शिक्षा से ही समाज का उत्थान संंभव: सत्येन्द्र

  दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने लखनऊ पब्लिक स्कूल, अस्थल मंदिर मार्ग, संगम विहार नई दिल्ली का उद्घाटन किया

Update: 2018-04-09 14:35 GMT

नई दिल्ली।  दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने लखनऊ पब्लिक स्कूल, अस्थल मंदिर मार्ग, संगम विहार नई दिल्ली का उद्घाटन किया। इस अवसर पर देवली विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रकाश जारवाल, क्षेत्रीय सभासद माया बिष्ट, संस्था के निदेशक सुशील कुमार भी उपस्थित थे। उत्तर प्रदेश में अपनी गुणवत्तापरक शिक्षा के लिए लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एण्ड कॉलेजेज के नाम से प्रख्यात इस संस्था के लखनऊ, हरदोई, सीतापुर एवं लखीमपुर में कुल 11 शाखाएं हैं।

 देश की राजधानी दिल्ली का यह स्कूल इस संस्था की 12वीं शाखा है। संस्था का लखनऊ में अपना एक डिग्री कॉलेज, लखनऊ पब्लिक कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज भी है। संस्था के संस्थापक प्रबन्धक एसपी सिंह दो बार उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य रह चुके हैं और एक कुशल शिक्षाविद् के रूप में जाने जाते हैं। अपने उद्घाटन सम्बोघन में स्वास्थ्यमंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा कि केवल शिक्षा ही समाज का उत्थान कर सकती है।

 संस्था के प्रबन्धक एस.पी. सिंह ने बताया कि ब्रांच को शीघ्र ही सीबीएसई से सम्बद्ध कराया जाएगा और इस वर्ष हम प्री-नर्सरी से कक्षा 7 तक प्रवेश ले रहे हैं जिससे सीबीएसई से मान्यता मिलने तक किसी भी छात्र को असुविधा न हो।

यह संस्था संगम विहार जैसे पिछड़े क्षेत्र में शैक्षिक स्तर बढ़ाने के लिए खोली गई है। यहां पर सभी कक्षाएं डिजिटल होंगी। इन्फ्रास्ट्रक्चर विश्वस्तरीय है। इन्डोर आउटडोर गेम्स के साथ स्वीमिंग पूल की भी व्यवस्था है।

बच्चों के लिए कॅरियर काउन्सिलिंग हमारी प्राथमिकता है। कैम्पस में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी), रेनवाटर हार्वेस्टिंग एवं सोलर सिस्टम लगाए जाएंगे। उद्घाटन समारोह में स्कूल के बच्चों द्वारा वन्दना एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। 

Full View

Tags:    

Similar News