उपमंडलीय चिकित्सा अधिकारी निलंबित
सूत्रों के अनुसार चिकित्सा अधिकारी निकेंद्र देववर्मा ने पिछले साल मई में कार्यभार संभाला था , उनके खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी कि वह कैलाशहर में 15 दिनों से ज्यादा नहीं रूकते थे;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-22 17:30 GMT
अगरतला । त्रिपुरा में उनोकोटि जिले के कैलाशहर में पदस्थ एक उपमंडलीय चिकित्सा अधिकारी को कार्य में लापरवाही बरतने के कारण प्रशासन ने निलंबित कर दिया ।
सूत्रों के अनुसार चिकित्सा अधिकारी निकेंद्र देववर्मा ने पिछले साल मई में कार्यभार संभाला था । उनके खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी कि वह कैलाशहर में 15 दिनों से ज्यादा नहीं रूकते थे।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने शिकायतों की जांच के लिए उच्चस्तरीय जांच समिति गठित की थी। जांंच में दोषी पाये जाने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, जिसके बाद उन्होंने अपने पक्ष में तर्क दिए, लेकिन उच्चाधिकारी उनके तर्कों से संतुष्ट नहीं हुए।