स्वच्छता रैली में छात्र छात्राओं ने लिया हिस्सा
आज स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 के तहत नगर निगम चिरमिरी में स्वच्छता रैली में स्वच्छ्ता का संदेश देने पहुंचे;
चिरमिरी। आज स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 के तहत नगर निगम चिरमिरी में स्वच्छता रैली में स्वच्छ्ता का संदेश देने पहुंचे छोटा भीम छोटे भीम ने चिरमिरी की जनता को दी स्वच्छता का संदेश छोटा भीम से चिरमिरी की जनता व बच्चों ने बहुत सी बातें सीखी इस छोटा भीम स्वच्छता रैली में स्व-सहायता समूह की महिलाएं व हल्दीबाड़ी शा.उ.मा.विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
और स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 के मिशन को सफल बनाया। इस रैली में महापौर सहित सभापति कीर्तिवासो, आयुक्त बीआर चौहान, एमआईसी सदस्य विजय चक्रवर्ती, रजत दत्ता, रज्जाक खान, मनोज भोय, संजय दुबे, श्याम देश पाण्डेय, कनक साय, सम्पा सिन्हा, लिबी मेम, उमाशंकर साहू, राहुल भाई पटेल, संदीप सोनवानी व स्थानीय नागरिक भी छोटा भीम के कार्यक्रम में काफी हर्षोल्लास के साथ शामिल थे।