विश्व क्षय दिवस पर छात्रों ने ली शपथ

 विश्व क्षय (टीबी) दिवस पर डौंडी ब्लाक के ग्राम गुदुम में प्राथमिक शाला के विद्यार्थियों को टीबी रोग के लक्षण व उससे बचाव के बारे में ग्रीन कमांडो वीरेंद्र सिंह ने बताया;

Update: 2018-03-25 16:02 GMT

दल्लीराजहरा।  विश्व क्षय (टीबी) दिवस पर डौंडी ब्लाक के ग्राम गुदुम में प्राथमिक शाला के विद्यार्थियों को टीबी रोग के लक्षण व उससे बचाव के बारे में ग्रीन कमांडो वीरेंद्र सिंह ने बताया तथा नशा ना करने के लिए शपथ दिलवाया तथा कहा गया कि घर के कोई सदस्य नशापान करते हैं तो उन्हें समझाईस देकर नशापान से मना करना है।

प्रा. शाला के शिक्षकों ने विद्यार्थियों से कहा कि दो हफ्ते से अधिक दिन तक खांसी आना, भूख न लगना, शाम के समय हल्का सा बुखार रहना, सोते समय पसीना आना, छाती में दर्द रहना तथा वजन कम होना यह सब टीबी के लक्षण हो सकते है। ऐसा होने पर संबंधित व्यक्ति अपने निकट के सरकारी अस्पताल में अपनी जांच करवाए। यदि टीबी की शिकायत पाई जाती है तो इसकी दवा सरकारी अस्पताल में नि:शुल्क मिलेगी। इस अवसर पर शिक्षक श्रीमती एसपी मिर्जा, ममता शर्मा, भोलेश्वर गौर, ग्रीन कमांडो वीरेंद्र सिंह उपस्थित थे।

Full View

Tags:    

Similar News