नवोदय विद्यालय के लिए चयनित छात्र-छात्राएं
स्वामी आत्मानंद विद्यापीठ ताराशिव से तीन विद्यार्थियों का नवोदय विद्यालय के लिए लिमेश वल्द गंगा प्रसाद रजक, वेदांत वल्द वीरकुमार वर्मा, व रोशन साहू वल्द परशुराम साहू का चयन हुआ
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-08-03 14:30 GMT
तिल्दा-नेवरा। स्वामी आत्मानंद विद्यापीठ ताराशिव से तीन विद्यार्थियों का नवोदय विद्यालय के लिए लिमेश वल्द गंगा प्रसाद रजक, वेदांत वल्द वीरकुमार वर्मा, व रोशन साहू वल्द परशुराम साहू का चयन हुआ है। उक्त विद्यार्थियों को शिक्षाक भरतद्वाज वर्मा ने बच्चों को नवोदय प्रवेश परीक्षा के लिए तैयारी करवाई थी।
इसी तरह सरस्वती शिशु मंदिर देवरी की छात्रा कुमारी निशा वर्मा पिता द्वारिका वर्मा ग्राम घुलघुल निवासी का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए हुआ है। निशा अत्यंत गरीब परिवार से है उनका पिता सब्जी बेचकर परिवार चलाते है।
छात्र छात्राओं के नवोदय में चयन होने पर तिल्दा राजप्रधन राधिका वर्मा, डोमार वर्मा, भागवत वर्मा, टोलन वर्मा, आर सी वर्मा, दिलीप वर्मा(पत्रकार) , सहित दोनो विद्यालय के स्टॉप ने बधाई दी है।