मप्र : छात्रों ने 'जय हिंद' बोलकर दर्ज कराई उपस्थिति
मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री विजय शाह के आदेश के बाद सतना जिले में दशहरा अवकाश के बाद खुले कई सरकारी स्कूलों में छात्रों ने 'जय हिंद' बोलकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई;
सतना। मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री विजय शाह के आदेश के बाद सतना जिले में दशहरा अवकाश के बाद खुले कई सरकारी स्कूलों में छात्रों ने 'जय हिंद' बोलकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
श्री शाह ने 12 सितंबर को अपने प्रवास के दौरान यहां कहा था कि जिले के सभी शासकीय स्कूलों के छात्र 1 अक्टूबर से जयहिंद बोलकर अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे।
इसी के तहत कल खुले कई स्कूलों में छात्रों ने 'यस मैडम, यस सर' की जगह जय हिंद बोला। आधिकारिक जानकारी के अनुसार शिक्षामंत्री के निर्देश पर मंगलवार से नई व्यवस्था लागू की गई है।
हालांकि जिला शिक्षा अधिकारी ब्रज लहरे ने इस बात की पुष्टि नहीं की कि अभी कितने स्कूलों में यह व्यवस्था अपनाई गई है।
श्री शाह ने सितंबर में अपने प्रवास के दौरान कहा था कि राष्ट्रीय भावना का संचार छात्र जीवन से होना चाहिये इसलिये एक अक्टूबर से सतना जिले के सरकारी स्कूलों मे छात्रों को अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिये यस सर के स्थान पर जय हिंद बोलने के लिये कहा गया है। बाद में यह नियम निजी स्कूलों में भी लागू किया जायेगा।
उन्होंने कहा था कि इसके अलावा प्रदेश के शहीदों के पुण्य स्मरण के लिये हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों के नाम भी शहीदों के नाम पर रखे जायेंगे।