स्वच्छ भारत मिशन के तहत छात्रों ने निकाली रैली

राष्ट्रीय राजमार्ग करमन स्थित विद्यानंद पब्लिक स्कूल के छात्रों द्वारा स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के तहत मंगलवार को शहर में रैली निकाली जो लघु सचिवालय स्थित उप मंडल कार्यालय से सत्ती सरोवर पहुंची;

Update: 2017-10-18 14:47 GMT

होडल। राष्ट्रीय राजमार्ग करमन स्थित विद्यानंद पब्लिक स्कूल के छात्रों द्वारा स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के तहत मंगलवार को शहर में रैली निकाली जो लघु सचिवालय स्थित उप मंडल कार्यालय से शुरू होकर सब्जी मंडी, अनाज मंडी व शहर के मुख्य बाजारों से होते हुए सत्ती सरोवर पहुंची जहां रैली का समापन किया गया। 

निकाली गई रैली को एसडीएम प्रीति व तहसीलदार संजीव नागर ने झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली का नेतृत्व विद्यालय प्रधानाचार्य अलका शर्मा ने किया। 

रैली के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा घरों व आसपास लगे गंदगी के ढेरों को दूर स्थानों पर डलवाने, स्वच्छ व साफ शहर बनाने, गंदगी से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी देने तथा प्रदूषण मुक्त दीपावली बनाने के लिए जागरुक किया। 

इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने बाजार में कई स्थानों पर लघु नाटकों के माध्यम से भी लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया। इस अवसर पर छात्र हेमराज, रिंकू, कार्तिक, दिव्यांश, उमेश, गरीमा, निक्की, काजल, पूजा आदि ने पोस्टर और बैंनरों के माध्यम से  अधिक से अधिक पौधारोपण करने और दीपावली के अवसर पर चाईनीज वस्तुओं का बहिष्कार करने और स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने का संदेश दिया।

छात्रों ने एक दीया शहीदों के नाम भी अपने अपने घरों में जलाने का संदेश दिया। रैली में अलका शर्मा के अलावा गुलशन कुमार, लालराम, कैलाश भारद्वाज, नाहरी ङ्क्षसह सहित सैंकड़ों छात्र छात्राएं मौजूद थे। इस अवसर पर एसडीएम प्रीति ने कहा कि छात्रों द्वारा शुरु किया गया यह अभियान एक अच्छी पहल है। सामाजिक सगठनों द्वारा भी इस प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करना चाहिए। 

Full View
 

Tags:    

Similar News