मुंबई में छात्रों का 'रेल- रोको' प्रदर्शन
मध्य रेलवे के माटुंगा और दादर के बीच लगभग एक हजार छात्रों ने आज सुबह रेलवे ट्रैक जाम कर दिया;
मुंबई। मध्य रेलवे के माटुंगा और दादर के बीच लगभग एक हजार छात्रों ने आज सुबह रेलवे ट्रैक जाम कर दिया। इस ' रेल- रोको' प्रदर्शन से रेलवे यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है और यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
#UPDATE #Mumbai: Railway traffic affected as 'rail-roko' agitation by railway job aspirants, continues, between Matunga & Chhatrapati Shivaji Terminus railway station. pic.twitter.com/BgqdfOXR1G
सूत्रों के अनुसार छात्रों का आरोप है कि रेलवे की परीक्षा पास करने के बावजूद चार वर्ष से सरकार नियुक्ति पत्र नहीं दे रही है।
#Mumbai: Railway traffic affected due to student agitation between Matunga & Chhatrapati Shivaji Terminus railway station, the agitators are demanding jobs in railways. pic.twitter.com/85AX9ncbt1
इस दौरान मध्य रेलवे की 30 लोकल ट्रेनें रद्द कर दी गयी जिससे कार्यालय जाने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मध्य रेलवे के ठप होने के कारण बेस्ट ने यात्रियों की सुविधा के लिए बसें बढा दी है।
#Mumbai: Railway traffic affected due to student agitation between Matunga & Chhatrapati Shivaji Terminus railway station, the agitators are demanding jobs in railways. Police has reached the spot. pic.twitter.com/rlFp1K4tBz
छत्रों के इस प्रदर्शन को अब राजनीतिक पार्टी का भी साथ मिल गया है। राज ठाकरे की पार्टी मनसे ने प्रदर्शन का समर्थन किया है।