बांग्ला भाषा सीखने विद्यार्थियों में ललक

पंडरी के गोविंद नगर में स्थित रायपुर सिटी महा काली बाड़ी एवं विश्वनाथ मंदिर समिति द्वारा पिछले रविवार से बांग्ला भाषा का नि:शुल्क प्रशिक्षण सिटी महा काली बाड़ी स्कूल में आयोजित किया गया....;

Update: 2017-06-12 17:38 GMT

रायपुर। पंडरी के गोविंद नगर में स्थित रायपुर सिटी महा काली बाड़ी एवं विश्वनाथ मंदिर समिति द्वारा पिछले रविवार से बांग्ला भाषा का नि:शुल्क प्रशिक्षण सिटी महा काली बाड़ी स्कूल में आयोजित किया गया। आज दूसरे रविवार को रंजन बनर्जी द्वारा विद्यार्थियों को बांग्ला भाषा सिखाया गया। विद्यार्थियों में बांग्ला भाषा सीखने ललक नजर आई।

समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिप्तेेश चटर्जी ने कहा कि यह प्रशिक्षण वर्ष भर प्रति रविवार शाम 4 से 6 बजे तक होगा साथ ही 21 जून को विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य पर 'ध्यानासन स्कूल के विद्यार्थी, अध्यापकगण एवं समिति के सदस्य एक साथ मिलकर करेंगे।

इस हेतु अध्यक्ष दिप्तेेश चटर्जी ने छत्तीसगढ़ पिरामिड स्पिरिचुअल सोसाइटीज़ मूवमेंट संस्थान से चर्चा की है जिनके प्रशिक्षक ध्यानासन करवाएंगे और रोजाना नि:शुल्क प्रशिक्षण भी देंगे। इस उपलक्ष्य पर सत्यजीत राय, गौतम मजूमदार, जगन्नाथ साहा, बाबू राय, दीप चक्रवर्ती आदि सदस्य मौजूद थे।

Tags:    

Similar News