राज्यपाल को विद्यार्थियों की नसीहत, छात्र नेताओं के पीछे घूमकर न करें समय बर्बाद

यूपी की राज्यपाल और कुलाधिपति सोमवार को गोरखपुर पहुंची। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को छात्र नेताओं के पीछे घूमकर समय न बर्बाद करने की नसीहत दी है;

Update: 2022-09-27 04:37 GMT

गोरखपुर। यूपी की राज्यपाल और कुलाधिपति सोमवार को गोरखपुर पहुंची। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को छात्र नेताओं के पीछे घूमकर समय न बर्बाद करने की नसीहत दी है। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल सोमवार को मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सातवें दीक्षा समारोह में बोल रही थीं। इस दौरान उन्होंने छात्रों को आगाह करते हुए कहा कि छात्र नेताओं के पीछे घूमकर अपना वक्त खराब करते हैं। छात्र नेताओं का उद्देश्य विधायक और सांसद बनना है, लेकिन छात्रों का लक्ष्य शिक्षा के क्षेत्र में भविष्य बनाना है। ऐसे में विद्यार्थियों को उसी दिशा में आगे बढ़ना होगा।

उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से विश्वविद्यालयों का दायरा सिमट गया है, उसे बढ़ाकर गांवों तक पहुंचाने की जरूरत है। राज्यपाल ने कहा कि भारत को विश्वगुरू युवा ही बनाएंगे। ऐसे में युवाओं को देश की संस्कृति, परिस्थिति को समझना पड़ेगा।

पटेल ने बीते दिनों आगरा विश्वविद्यालय में हुए छात्रनेता द्वारा किए गए हंगामे का जिक्र किया। कहा कि आगे छानबीन चल रही है। कौन लोग इसमें शामिल हैं, यह सच जानना जरूरी है। राज्यपाल ने कहा कि गांवों के बच्चों में भी ज्यादा प्रतिभाएं हैं, उन्हें उचित मंच देने की जरूरत है। उन्होंने गांवों पर शोध करने की सलाह दी। कहा कि गांवों में जाकर उनकी समस्याएं जानें, समाधान के लिए शोध करें। तभी आपके पढ़ाई की सार्थकता होगी।

राज्यपाल ने कहा कि छात्र केवल पाठ्यक्रम तक ही सीमित ना रहे बल्कि अपने सामाजिक कर्तव्य व दायित्व को भी समझें। उन्होंने बढ़ते वृद्धाश्रम पर चिंता जताई और छात्रों से कहा कि वह अपनी अपने माता-पिता का सम्मान करें।

Full View

Tags:    

Similar News