छेड़खानी का विरोध करने पर छात्रा का गला दबाया, गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में शनिवार शाम विद्यालय से घर लौट रही कक्षा तीन की छात्रा के साथ एक मनचले ने छेड़खानी की और विरोध करने पर गला दबाकर जमकर मारा पीटा;
By : एजेंसी
Update: 2020-10-04 00:00 GMT
हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में शनिवार शाम विद्यालय से घर लौट रही कक्षा तीन की छात्रा के साथ एक मनचले ने छेड़खानी की और विरोध करने पर गला दबाकर जमकर मारा पीटा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि शहर के रमेडी मुहाल निवासी बाल्मीकि समाज की मासूम छात्रा प्राइमरी विद्यालय रमेड़ी मोहाल में पढ कर घर वापस लौट रही थी कि मोहाल का सौरभ नायक ने उसके साथ छेड़खानी करनी शुरु कर दी जब उसने चिल्लाने का प्रयास किया तो उसका गला दवा दिया।
बाद में आसपास के लोगो ने दौडकर छात्रा को बचाया। इसके बाद युवक भाग कर घर में घुस गया पुलिस ने मौके पर जाकर युवक को गिरफ्तार कर लिया है। वही पीडिता की मा सुनीता बाल्मीकि ने कोतवाली हमीरपुर में रिपोर्ट दर्ज करा दी है।