कैलिफोर्निया के स्कूल में गोलीबारी करने वाले छात्र की मौत

अमेरिका में कैलिफोर्निया के सौगस उच्च विद्यालय में गोलीबारी करने वाले हमलावर छात्र की शनिवार को मौत हो गयी

Update: 2019-11-16 16:55 GMT

वाशिंगटन। अमेरिका में कैलिफोर्निया के सौगस उच्च विद्यालय में गोलीबारी करने वाले हमलावर छात्र की शनिवार को मौत हो गयी। उसने गोलीबारी करने के बाद खुद को भी गोली मार ली थी जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

लॉस एंजिल्स काउंटी शेरिफ विभाग के कैप्टन केंट वेगनर के अनुसार मृतक की पहचान नथानिएल बेरो के रुप में की गयी है। उन्होंने कहा,“ हमने हमले के पीछे की वजह पता लगाने की कोशिश कि लेकिन हमें किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट पत्र नहीं मिला है जिससे हमले की वजह का स्पष्ट पता लगाया जा सके।”

उन्होंने कहा ऐसा प्रतीत हो रहा है कि नथानिएल ने पहले से ही हमले की योजना बनाई थी और उसे मालूम था कि बंदूक किस तरह से चलाई जाती है।

लाॅस एंजिलिस के काउंटी शेरिफ एलेक्स विल्लानुएवा ने बताया था कि गोलीबारी में घायल दो लोगाें की अस्पताल में उपचार के दौरान दो किशोरों की मौत हो गयी। हमलावर समेत चार लोग घायल हुए थे।
Full View

Tags:    

Similar News