मध्यप्रदेश में पेपर बिगड़ जाने से छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के पाली जनपद की 17 वर्षीय कक्षा नौवीं की छात्रा ने परीक्षा में पेपर बिगड़ जाने से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली
By : एजेंसी
Update: 2018-03-06 17:02 GMT
उमरिया। मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के पाली जनपद की 17 वर्षीय कक्षा नौवीं की छात्रा ने परीक्षा में पेपर बिगड़ जाने से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पाली निवासी छात्रा नगमा 22 फरवरी को परीक्षा देने के बाद इस बात को लेकर उदास थी कि उसका पेपर बिगड़ गया था। इसी बात को लेकर सोमवार की रात जब उसके भाई-बहन ट्यूशन पढ़ने गए थे, तब उसने अपने दुपट्टे से कमरे में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के अनुसार छात्रा काफी अवसाद में थी। उसका शव परीक्षण के बाद आज परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए दे दिया गया है।