छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
आंध्र प्रदेश के कडप्पा जिले में आज तड़के पवनी नाम की 16 वर्षीया छात्रा ने कृष्णापुरम स्थित अपने छात्रवास में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-06 18:19 GMT
कडप्पा। आंध्र प्रदेश के कडप्पा जिले में आज तड़के पवनी नाम की 16 वर्षीया छात्रा ने कृष्णापुरम स्थित अपने छात्रवास में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
वह चित्तूर जिले के बकरपेट की रहने वाली थी और कॉरपोरेट कॉलेज से इंटरमिडिएट कोर्स, प्रथम वर्ष (एमपीसी) कर रही थी। पुलिस ने बताया कि पलवी ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या की। घटना का पता चलते ही छात्रवास के अधिकारी उसे तत्काल नजदीकी अस्पताल ले गए।
जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है और जांच -पड़ताल शुरू कर दी गयी है।