बच्चों के अपहरण की सूचना से मचा हड़कम्प

बुधवार सुबह दो बच्चों की अपरहण की सूचना पर हड़कम्प मच गया  जिस पर पता चला कि विजयनगर थाना क्षेत्र के प्रताप विहार सेकटर-12 एच ब्लाक सी एस एच पी सकूल के सामने खेल रहे;

Update: 2018-03-22 15:14 GMT

गाजियाबाद।  बुधवार सुबह दो बच्चों की अपहरण  की सूचना पर हड़कम्प मच गया  जिस पर पता चला कि विजयनगर थाना क्षेत्र के प्रताप विहार सेकटर-12 एच ब्लाक सी एस एच पी स्कूल के सामने खेल रहे दो मासूम बच्चों को संतोष मेडिकल कालेज के दो  डॉक्टर बच्चों को जबरदस्ती उठा के अपनी गाड़ी में ले गए। इस पर किसी ने विजय नगर थाने की पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बच्चों की तलाश शुरू कर दी लेकिन दिनदहाड़े हुई।

इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया जिस पर पुलिस ने पहुंचकर बच्चों को तलाशना शुरू कर दिया जिसमें पता चला कि दो डॉक्टर बच्चों को प्रताप विहार के संतोष मेडिकल कॉलेज ले गए हैं। जिस पर सीओ मनीषा सिंह एथाना प्रभारी विजय नगर, प्रताप विहार चौकी इंचार्ज सेशम सिंह पुलिस फोर्स के साथ संतोष मेडिकल कालेज पहुंचे जिस पर पुलिस द्वारा कॉलेज की तलाशी ली तो दोनों बच्चे मिल गए।

पुलिस ने जब उन डॉक्टरों से पूछताछ कि तो डॉक्टरों ने बताया कि हम इन बच्चों को उनके दांत सफाई और चेकअप के लिए ले गए थे हमारी बच्चों की अपहरण की कोई मंशा नहीं थी। सीओ मनीषा सिंह ने बताया कि डॉक्टरों ने बच्चों को डेंटल चेकप के लिए जबरन ले गए थे और बच्चों के माता-पिता के द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई है और बच्चों को सकुशल उनके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया है।

Full View

Tags:    

Similar News