दृढ़ इच्छा शक्ति से लक्ष्य को किया जा सकता है हासिल : प्रो. संजीव

जीएल. बजाज संस्थान के प्रबन्धन विभाग में डॉ. एपीजे. अब्दुल कलाम विश्वविद्यालय, लखनऊ के अधिष्ठापन कार्यक्रम के तहत प्रस्तावित इंडस्ट्री एकेडमिया लिडरशिप संगोष्ठी आईएएलएस का अयोजन किया गया;

Update: 2018-01-31 14:46 GMT

ग्रेटर नोएडा। जीएल. बजाज संस्थान के प्रबन्धन विभाग में डॉ. एपीजे. अब्दुल कलाम विश्वविद्यालय, लखनऊ के अधिष्ठापन कार्यक्रम के तहत प्रस्तावित इंडस्ट्री एकेडमिया लिडरशिप संगोष्ठी आईएएलएस का अयोजन किया गया। 

संगोष्ठी का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना, दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पपण से हुआ। इस अवसर पर प्रबंधन विभाग के डीन प्रो. डॉ. मुकुल गुप्ता व प्रो. डॉ. दीपा गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया। छात्रों को कर्ट लेवन सिद्धान्त व जिमसनेक गोल्डन सिद्धान्त द्वारा विभिन बौद्धिक स्तर के छात्रों के अध्ययन व अध्यापन में सामंजास्य व शैक्षणिक गतिविधियों में नई तकनीकी तथा विभिन्न ऐप आधारित अध्यन माध्यमों के प्रयोग व उनसे मिलने वाले प्रतिफल पर प्रकाश डाला।

संगोष्ठी के प्रमुख वक्ता व प्रख्यात विद्वान व आईवीएम सेवा प्रदत्त प्रो. संजीव शंकर दुबे ने अपने 35 वर्षों के अनुभव को छात्रों से साझा किया तथा कान्टेमपरी वेज आफ लर्निंग एण्ड टीचिंग विषय पर बताया कि दृढ़ इच्छा शक्ति के द्वारा किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उच्चशिक्षा में इनोवेशन व डिसरपसन के महत्व तथा विभिन्न एप आधारित शिक्षा तकनीकियों के प्रयोग व उनसे मिलने वाले लाभों की चर्चा की।

तकनीकी उच्च शिक्षा के क्षेत्र में चार दशकों का अनुभव व प्रख्यात शिक्षाविद आईआईटी दिल्ली के प्रबंध संकाय के फारमर प्रमुख प्रो. डॉ. सुधीर कुमार जैन ने सिगनीफिकेन्स ऑफ इनटलेक्चुल प्रापर्टी राइट इन स्माल एण्ड मीडियम इंटरप्राइजेस विषय पर छात्रों को संबोधित किया व बताया कि विशिष्ट ज्ञान नए उद्यमियों के सृजन के लिए अति आवश्यक है।

Full View

Tags:    

Similar News