हरियाणा: निरंकारी संत समागम के लिए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम

किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित की जाएगी

Update: 2018-11-22 15:21 GMT

चंडीगढ़। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक बी0 एस0 संधू ने कहा है कि पानीपत जिले के समालखा में 24 से 26 नवंबर तक होने वाले 71वें वार्षिक निरंकारी संत समागम के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। 

संधू ने आज यहां बताया कि कार्यक्रम में अनुयायियों की अपेक्षित भीड़ को ध्यान में रखते हुए किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस अकादमी मधुबन के अतिरिक्त, गुरुग्राम, फरीदाबाद, हिसार, फतेहाबाद, सिरसा, जींद, रेवाड़ी, नारनौल और पलवल जिलों से भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अलावा अतिरिक्त पुलिस बल, यातायात पुलिसकर्मी, कमांडो और स्वैट टीमों को भी तैनात किया गया है।

उन्होंने कहा कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था), मोहम्मद अकील गत सोमवार को कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था से जुडे इंतजामों की समीक्षा कर चुके हैं। वह लगातार रेंज एडीजीपी और फील्ड के अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के संपर्क में है।

सुरक्षा व्यवस्था के बारे में बताते हुए एडीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) मोहम्मद अकील ने कहा कि कार्यक्रम स्थल और उसके आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए करीब एक हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम और यातायात प्रबंधन के अलावा, कार्यक्रम स्थल के आस-पास के क्षेत्रों में भी उचित रूप से जांच कर सुरक्षा चैाकस की गई है। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित की जाएगी।

अकील ने कहा कि निंरकारी संत समागम के संबंध में अन्य जिलों में भी अलर्ट जारी किया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News