कारोबारी की हत्या से उग्र भीड़ ने किया पथराव,एंबुलेंस में आग लगी
बिहार में वैशाली जिले के जनदाहा थाना क्षेत्र में गुरू चौक के समीप देर रात एक दवा कारोबारी की हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया और एंबुलेंस में आग लगा दी।;
हाजीपुर। बिहार में वैशाली जिले के जनदाहा थाना क्षेत्र में गुरू चौक के समीप देर रात एक दवा कारोबारी की हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया और एंबुलेंस में आग लगा दी।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि दवा कारोबारी अनिल ठाकुर गुरू चौक के समीप देर रात जब अपने प्रतिष्ठान में थे तभी चार से छह की संख्या में आये सशस्त्र अपराधियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी।
घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गये। मृतक कारोबारी सहदेही बुर्जुग के रामपुर बघेल गांव का रहने वाला था।
इस बीच हत्या के विरोध में आज सुबह से ग्रामीणों ने घटनास्थल के समीप शव को रखकर हाजीपुर-जन्दाहा राष्ट्रीय उच्च संख्या 103 को जाम कर दिया।
पोस्टमार्टम के लिए शव लेने मौके पर पहुंची एबुलेंस में भी ग्रामीणों ने आग लगा दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही भीड़ उग्र हो गयी और पथराव शुरू कर दिया। इस घटना में कई पुलिसकर्मी मामूली रूप से घायल हो गये।
वहीं, स्थिति पर नियंत्रण के लिए अतिरिक्त बल को मौके पर भेजा गया है। इससे पूर्व रंगदारी की मांग करने को लेकर कारोबारी श्री ठाकुर ने संबंधित थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी थी।