बदायूं गैंगरेप और हत्या मामले में दोषियों को मिले सख्त सजा: मायावती

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक महिला के साथ गैंगरेप और हत्या की घटना की निंदा करते हुये दोषियों को सख्त सजा दिलाने की मांग की है;

Update: 2021-01-06 15:56 GMT

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक महिला के साथ गैंगरेप और हत्या की घटना की निंदा करते हुये दोषियों को सख्त सजा दिलाने की मांग की है।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को ट्वीट किया “ उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक महिला के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म व हत्या की घटना अति-दुःखद व अति-निन्दनीय। राज्य सरकार इस घटना को गंभीरता से ले और दोषियों को सख्त सजा दिलाना भी सुनिश्चित करे ताकि ऐसी घटना की पुनरावृति न हो, बीएसपी की यह माँग।”

गौरतलब है कि बदायूं में एक 50 वर्षीय महिला की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक की तलाश की जा रही है। इस मामले में संबधित थाना प्रभारी को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News