जावेद अख्तर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो : विहिप
विहिप ने गीतकार जावेद अख्तर के तालिबान और आरएसएसकी तुलना करने वाले बयान निंदा करते हुए इसे समाज को भ्रमित करने के लिए ‘साजिश’ बताते हुए सोमवार को उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है;
By : एजेंसी
Update: 2021-09-07 10:16 GMT
मुम्बई। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने गीतकार जावेद अख्तर के तालिबान और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की तुलना करने वाले बयान निंदा करते हुए इसे समाज को भ्रमित करने के लिए ‘साजिश’ बताते हुए सोमवार को उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इससे पहले दिन में पुलिस ने महाराष्ट्र के भाजपा विधायक द्वारा श्री जावेद अख्तर को टिप्पणी पर माफी मांगने की मांग के बाद मुंबई में अख्तर के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई।
अधिकारी ने बताया कि जुहू इलाके में इस्कॉन मंदिर के पास अख्तर के आवास के बाहर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि महिला कांस्टेबल सहित सुरक्षा कर्मियों को गीतकार के घर के बाहर तैनात है।