पटना में युवक की हत्या को लेकर तनाव
बिहार की राजधानी पटना में राजीव नगर थाना क्षेत्र के नेपाली नगर में युवक की हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने आगजनी की;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-21 18:06 GMT
पटना। बिहार की राजधानी पटना में राजीव नगर थाना क्षेत्र के नेपाली नगर में युवक की हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने आगजनी की, जिससे स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई है।
पुलिस सूत्रों ने आज यह कहा कि युवक विशाल कुमार ही हत्या के विरोध में स्थानीय लोगों ने हत्यारे की अविलंब गिरफ्तारी की मांग को लेकर एक गोशाला में आग लगा दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की।
पुलिस अधीक्षक (नगर-मध्य) विनय तिवारी ने कहा कि भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हल्के बल का प्रयोग करना पड़ा। उन्होंने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।