विद्यार्थियों के समुचित विकास के लिए बनीं रणनीतियां

सीबीएसई के तत्वावधान में दिल्ली पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा में इनक्लूसिव एजूकेशन यानी समावेशी शिक्षा के विकास हेतु समावेश और सम्मिलित रणनीतियां विषय;

Update: 2018-05-23 15:01 GMT

ग्रेटर नोएडा। सीबीएसई के तत्वावधान में दिल्ली पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा में इनक्लूसिव एजूकेशन यानी समावेशी शिक्षा के विकास हेतु समावेश और सम्मिलित रणनीतियां विषय पर देहरादून मंडल के अध्यापक-अध्यापिकाओं के लिए दो दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में गौतमबुद्ध नगर व मेरठ जिलों के 72 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य विशेष विद्यार्थियों को सामान्य विद्यार्थियों के साथ पढ़ाने तथा उनके समुचित विकास के लिए रणनीतियां तैयार करना था। 

उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि विद्यालय चेयरमैन प्रो. बी.पी. खंडेलवाल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम विशेष विद्यार्थियों के शिक्षण के लिए शिक्षकों को एक आधार प्रदान करते हैं और प्रशिक्षित अध्यापक प्रशिक्षण शिविर में सीखी गई मनोवैज्ञानिक युक्तियों को अपनाकर विशेष बच्चों के विकास को एक दिशा प्रदान करते हैं।

विद्यालय की प्रधानाचार्या रेणु चतुर्वेदी ने कहा कि दिव्यांग, मंदबुद्धि, आर्थिक रूप से कमजोर आदि हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार है। अत: अध्यापकों को प्रशिक्षित होकर उनकी मानसिक व भावात्मक आवश्यकताओं को समझते हुए शिक्षण करना चाहिए।

कार्यक्रम में सीबीएसई की संसाधक डॉ.पूजा शिवम जेटली तथा अपर्णा शर्मा ने अध्यापकों को प्रशिक्षित करने के लिए कई गतिविधियां करवाईं तथा विशेष छात्रों का व्यवहार, उनकी पहचान, उनके साथ किए जाने वाले प्रयोगों के बारे में बताया तथा केस स्टडी सहित कई गतिविधियां भी करवाईं। उन्होंने उन उपायों से भी अध्यापकों को अवगत करवाया, जिनसे ऐसे बच्चों को सामान्य बच्चों से अलग होने का अहसास करवाए बिना उनको पढ़ाया जा सके।
 

Full View

Tags:    

Similar News