हिंडन नदी के किनारे नगर निगम लगाएगा एसटीपी प्लांट

 हिंडन नंदी को प्रदूषण से मुक्त के लिए नगर निगम ने पहल शुरू कर दी है;

Update: 2017-08-11 15:31 GMT

गाजियाबाद। हिंडन नंदी को प्रदूषण से मुक्त के लिए नगर निगम ने पहल शुरू कर दी है।  शहर के गंदे पानी से काली हो रही नदी को बचाने के लिए नदी किनारे एसटीपी लगाने की योजना बनाई है। सब कुछ ठीक ठाक रहा तो इसी महीने से काम शुरू कर दिया जाएगा।

नदी में गिर रहे नालों में जाली लगाई जाएगी, जिससे नदी में कचरा न गिर सके। इस काम में करीब दस करोड़ से अधिक की लागत आने की उम्मीद है। पांच करोड़ रुपए अवस्थापना निधि से स्वीकृत हो चुके हैं। उम्मीद है कि इसी महीने काम शुरू हो जाएगा। एनजीटी की सख्ती के बाद नगर निगम ने हरनंदी को पुराने स्वरूप में लाने के लिए योजना बनाई है।

नदी के किनारे एक एसटीपी लगाने की योजना तैयार कर शासन को रिपोर्ट भेजने की तैयारी है। नगरायुक्त सीपी सिंह का कहना है कि नगर निगम ने इसके लिए जमीन का चयन कर लिया है। एसटीपी लगाने में जल निगम की मदद ली जाएगी। शहर का एक बड़ा नाला साईं उपवन होकर नदी में गिर रहा है। इसके अलावा करहेड़ा पुल के पास भी गंदा पानी नदी में जा रहा है।

राजनगर एक्सटेंशन के पास भी एक नाला नदी को गंदा बना रहा है। इन नालों पर इसी महीने जाली लगाने का काम शुरू हो जाएगा। निर्माण विभाग इस्टीमेट तैयार करने में जुट गया है। नगर निगम क्षेत्र में तीन स्थानों पर गंदे नाले नदी में गिर रहे हैं। गंदा पानी व कचरा सीधे नदी में न गिरे इसके लिए इन नालों पर जाली लगाई जाएगी, जिससे गंदा पानी व कचरा जाली छनकर बीच में रह जाए।

नदी में गिरने वाले गंदे पानी के शोधन के लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट नदी किनारे लगाया जाएगा। नदी को स्वच्छ करने के लिए जो भी संभव होगा वह किया जाएगा।
 

Tags:    

Similar News