भाजपा प्रदेश कार्यालय पर पथराव करना लोकतंत्र की मर्यादाओं के खिलाफ है : चतुर्वेदी
राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा अपील करने के बाद भी दुकानदारों एवं व्यापारियों ने बंद को समर्थन नहीं दिया;
जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा अपील करने के बाद भी दुकानदारों एवं व्यापारियों ने बंद को समर्थन नहीं दिया, अपने प्रतिष्ठान खोलकर मोदी सरकार की कल्याणकारी नीतियों का समर्थन किया।
श्री चतुर्वेदी ने आज यहां एक बयान में कहा कि भाजपा प्रदेश कार्यालय पर एनएसयूआई एवं यूथ कांग्रेस नकाब पहनाकर कांग्रेस गुण्डों को लेकर आई, उन गुण्डों ने भाजपा प्रदेश कार्यालय पर पथराव करने का काम किया, यह लोकतंत्र की मर्यादाओं के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि दुभाग्र्यपूर्ण बात थी कि पुलिस की जिम्मेदारी थी कि इस तरह के आतंक पैदा करने वाले कांग्रेस के प्रयासों को रोकने का काम करे, लेकिन पुलिस प्रशासन खुद मूकदर्शक बनके कांग्रेस के साथ खड़ा था।
उन्होंने मुख्यमंत्री को चेतावनी देते हुए कहा कि वे भाजपा के कार्यकर्ताओं के संयम की परीक्षा ना ले, आज हम हाथ बांधकर नहीं बैठे हैं, अगर इस प्रकार से गुण्डों के आधार पर आपने प्रदेश की राजनीति को चलाने का प्रयास किया, तो इसका माकूल जवाब भाजपा कार्यकर्ता देना जानते हैं।