शिवपुरी जिले के जैन मंदिर से मूर्तियां चोरी
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में अज्ञात चोर एक जैन मंदिर से दो मूर्तियों समेत कुछ और सामान ले उड़े;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-26 14:08 GMT
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में अज्ञात चोर एक जैन मंदिर से दो मूर्तियों समेत कुछ और सामान ले उड़े।
कोलारस थाना क्षेत्र के सेसई जैन मंदिर में कल देर रात हुई इस वारदात में चोर सीसीटीवी कैमरे का सिस्टम, दानपात्र तथा अन्य वस्तुएं चुरा ले गए। सुबह मंदिर के द्वार खुलने पर इस चोरी का पता चला।
पुलिस ने कहा कि घटनास्थल का निरीक्षण करके चोरों का सुराग पता करने के लिए कार्रवाई शुरु कर दी है।
शिवपुरी के पास स्थित यह जैन मंदिर प्राचीन जैन मंदिरों में से एक है। आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग के पास स्थित इस मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं।