शेयर बाजार : सेंसेक्स बढ़त के साथ बंद, निफ्टी फिसला 

देश के शेयर बाजारों में आज मिला-जुला रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 23.28 अंकों की तेजी के साथ 38,386.75 पर और निफ्टी 11.35 अंकों की गिरावट के साथ 11,521.05 पर बंद

Update: 2019-03-20 17:13 GMT

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में आज मिला-जुला रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 23.28 अंकों की तेजी के साथ 38,386.75 पर और निफ्टी 11.35 अंकों की गिरावट के साथ 11,521.05 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 70.39 अंकों की तेजी के साथ 38,433.86 पर खुला और 23.28 अंकों या 0.06 फीसदी तेजी के साथ 38,386.75 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,489.81 के ऊपरी स्तर और 38,316.21 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 54.34 अंकों की गिरावट के साथ 15,165.72 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 48.89 अंकों की गिरावट के साथ 14,824.47 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 20.95 अंकों की तेजी के साथ 11,553.35    पर खुला और 11.35 अंकों या 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 11,521.05 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,556.10    के ऊपरी और 11,503.10 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से आठ सेक्टरों में तेजी रही। रियल्टी (2.21 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.93 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.55 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.48 फीसदी) और वित्त (0.21 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में तेल एवं गैस (2.26 फीसदी), यूटीलिटी (1.84 फीसदी), बिजली (1.54 फीसदी), ऑटो (1.41 फीसदी) और धातु (1.02 फीसदी) प्रमुख रहे।
 

Tags:    

Similar News