राजस्थान उच्च न्यायालय में बम की सूचना से हड़कंप
राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर में आज बम रखने संबंधी सूचना से पुलिस प्रशासन में हडकंप मच गया;
जोधपुर। राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर में आज बम रखने संबंधी सूचना से पुलिस प्रशासन में हडकंप मच गया।
पुलिस उप अधीक्षक पूजा यादव ने बताया कि उच्च न्यायालय में बम रखे होने की सूचना के बाद तत्काल वहां एहतियाती कदम उठाते हुए सुरक्षा व्यवस्था को कड़ी कर दिया गया है तथा न्यायालय परिसर में बम की खोज का काम शुरू कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि अभी तक कहीं से बम नहीं मिला है।
पुलिस प्रशासन ने इस सूचना के बाद कोर्ट परिसर में बम स्क्वायड दल के साथ ही डाॅग स्क्वायड को भी तैनात कर दिया है और न्यायालयों के साथ ही समूचे परिसर में व्याप्त तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
इसके तहत वकीलों के चैम्बरों तक में छानबीन की जा रही है।
बताया जाता है कि पूर्वान्ह ग्यारह बजे के बाद पुलिस के पास एक फोन आया था जिसमें राजस्थान उच्च न्यायालय में बम रखे होने की जानकारी दी गयी थी।