एसटीएफ ने 40 लाख की शराब बरामद की , एक गिरफ्तार

आज तड़के हरियाणा से अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के कुछ सदस्य शराब की खेप लेकर कुशीनगर जा रहे हैं।;

Update: 2019-11-05 17:20 GMT

लखनऊ । उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने लखनऊ के पारा क्षेत्र से मिनी ट्रक सवार तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 750 पेटी शराब बरामद की,जिसकी कीमत करीब 40 लाख रुपये आंकी गई है।

एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि

आज तड़के हरियाणा से अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के कुछ सदस्य शराब की खेप लेकर कुशीनगर जा रहे हैं। इस सूचना पर तत्काल एसटीएफ की एक टीम मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुॅची और रिंग रोड़ नहर पुलिया के पास खड़े मिनी ट्रक पर बैठे चालक को अभिरक्षा में ले कर वाहन की तलाशी ली और देशी शराब की 750 पेटी बरामद की गई। मौके पर प्रवीन निवासी हिसार (हरियाणा) को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि शराब तस्कर बच्चों की साइकिल की फर्जी बिल्टी तैयार कर उसकी आड में शराब की तस्करी करते हैं। इन्ही कागजातों को दिखा कर पुलिस वालों को धोखे मे डालते है। बिल्टी लुधियाना से पटना तक बच्चों की साइकिल पहुॅचाने के लिए तैयार की गयी है। गाडी में लदी शराब कुशीनगर के सूरज नाम के व्यक्ति को पुहॅचाना था। जिसके एवज में मेरे गाॅव का ही संदीप प्रत्येक चक्कर का रूपया 25000 रुपये देता है।

 मिश्र ने बताया कि पकड़े गये तस्कर को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया। आगे की कार्रवाई पारा पुलिस करेगी।

Full View

Tags:    

Similar News