अबकी बार महाराष्ट्र, झारखंड में किसकी सरकार? डीबी लाइव का सबसे सटीक और तेज विश्लेषण
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो चुकी है और काउंटिंग शुरू होने के कुछ देर बाद रूझान आना शुरू हो जाएंगे। दोपहर 12 बजे तक दोनों ही राज्यों में तस्वीर साफ हो सकती है;
नई दिल्ली। महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो चुकी है और काउंटिंग शुरू होने के कुछ देर बाद रूझान आना शुरू हो जाएंगे। दोपहर 12 बजे तक दोनों ही राज्यों में तस्वीर साफ हो सकती है।
महाराष्ट्र की 288 और झारखंड की 81 विधानसभा सीटों के साथ ही 13 राज्यों की 47 सीट और दो लोकसभा सीटों के उपचुनाव की काउंटिंग भी 23 नवम्बर को होगी। सुबह 8 बजे सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती हुई और इसके बाद ईवीएम खुलना शुरू हुए। 12 बजे तक तस्वीर पूरी तरह से साफ हो जाएगी कि किस दल या गठबंधन की सरकार बन रही है। दोपहर 12 बजे से चुनाव नतीजे घोषित होना शुरू हो जाएंगे और शाम तक सभी सीटों के परिणाम सामने आ जाएंगे।
काउंटिंग के लिए सुबह साढ़े सात बजे के करीब सभी पार्टियों के प्रतिनिधियों के सामने स्ट्रांग रूम खोले गए। स्ट्रांग रूम से लेकर काउंटिंग सेंटर तक हर जगह को सीसीटीवी से कवर किया गया जिससे किसी तरह की गड़बड़ी की कोई संभावना नहीं रहे। महाराष्ट्र की बात करें तो यहां मुख्य मुकाबला महायुति और महाविकास आघाडी के बीच है। महायुति में भाजपा, शिवसेना और एनसीपी हैं, जबकि महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस, एनसीपी (शरद पवार) और शिवसेना (यूबीटी) शामिल हैं। तो झारखंड में महागठबंधन और एनडीए के बीच टक्कर हैं। महागठबंधन में जेएमएम, कांग्रेस, आरजेडी और सीपीआईएमएल शामिल हैं। तो एनडीए में बीजेपी, आजसू, जेडीयू और एलजेपीआर शामिल है। महाराष्ट्र और झारखंड के साथ-साथ कई राज्यों में हुए उपचुनावों का भी रिजल्ट आज आ जाएगा। जिसमें उत्तर प्रदेश की 9, राजस्थान की 7, पश्चिम बंगाल की 6, असम की 5, बिहार और पंजाब की 4—4, कर्नाटक की 3, केरल और मध्य प्रदेश की 2—2, छत्तीसगढ़, गुजरात मेघालय और उत्तराखंड की 1—1 सीट शामिल है।
डीबी लाइव पर चुनाव की कवरेज - सबसे सटीक और सबसे तेज नतीजे।