पश्चिम बंगाल : आईएसएफ नेता ने कहा, बिल के जरिए वक्फ की ताकतों को समाप्त करना चाहती है केंद्र सरकार

वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल बोर्ड (एआईएमपीएलबी) की तरफ से किए जा रहे प्रदर्शन पर इंडियन सेकुलर फ्रंट (आईएसएफ) के नेता और विधायक नौशाद सिद्दीकी ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि वक्फ के खिलाफ वो भी हैं और हम भी हैं

Update: 2025-03-10 18:58 GMT

कोलकाता। वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल बोर्ड (एआईएमपीएलबी) की तरफ से किए जा रहे प्रदर्शन पर इंडियन सेकुलर फ्रंट (आईएसएफ) के नेता और विधायक नौशाद सिद्दीकी ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि वक्फ के खिलाफ वो भी हैं और हम भी हैं।


आईएसएफ विधायक नौशाद सिद्दीकी ने कहा, "जो संसद में सरकार की तरफ से लाए गए वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ हैं, उन्हें 'एआईएमपीएलबी' की तरफ से मैसेज किया गया। हम भी इस बिल के खिलाफ हैं। केंद्र सरकार वक्फ संशोधन बिल के जरिए वक्फ की ताकतों को खत्म करना चाहती है।"

पश्चिम बंगाल विधानसभा में डिपार्टमेंटल बजट पर चर्चा को लेकर उन्होंने कहा, "जिस चीज को लेकर चर्चा होनी चाहिए, वह नहीं हो रहा है। महिलाओं और अल्पसंख्यकों के विकास को लेकर चर्चा होनी चाहिए। दावा किया जा रहा है पश्चिम बंगाल में अल्पसंख्यकों के विकास के लिए बहुत काम हुआ है। वहीं संघ के लोग कह रहे हैं कि राज्य में अल्पसंख्यकों का शोषण हो रहा है। राज्य सरकार दावा करती है कि वो आदिवासी, अनुसूचित जाति के लिए बहुत काम करती है, ऐसे में इन पर और पिछड़े समाज के लिए चर्चा होना चाहिए। राज्य में शिक्षा और चिकित्सा पर चर्चा होनी चाहिए। लेकिन जिन विषयों पर चर्चा होनी चाहिए, बंगाल सरकार विधानसभा के अंदर उसपर चर्चा नहीं कर रही है।"

रविवार को मुर्शिदाबाद के नवादा में उपद्रवियों द्वारा काली की मूर्ति तोड़ने को लेकर सिद्दीकी ने कहा, "जो सांप्रदायिक हिंसा फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें गिरफ्तार किया गया है। कुछ दिन पहले बारूईपुर में एक मस्जिद में घुसकर तोड़फोड़ किया गया था। वहीं, चार दिन पहले बारूईपुर में एक शीतला माता मंदिर में तोड़-फोड़ किया गया था। ऐसे उपद्रवियों को बिना सोचे-समझे जेल में डाल देना चाहिए।"

Full View

Tags:    

Similar News