होली पर बदला मौसम का मिजाज, दिल्ली-एनसीआर में बारिश, तेज हवाओं के साथ गिरे ओले

होली से पहले दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने करवट बदल ली है। एनसीआर के नोएडा में आंधी-बारिश शुरू हो गई है;

Update: 2025-03-13 21:56 GMT

नई दिल्ली। होली से पहले दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने करवट बदल ली है। एनसीआर के नोएडा में आंधी-बारिश शुरू हो गई है। साथ ही साथ ओले भी गिर रहे हैं। सेक्टर-168 सहित कई इलाकों में तेज आंधी आई हुई है और बारिश भी हो रही है। होली से एक दिन पहले दिल्ली का मौसम कूल-कूल हो गया है।

बता दें कि गुरुवार शाम अचानक से दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद और नोएडा में झमाझम बारिश शुरू हो गई। बारिश के साथ तेज हवाएं भी चल रही हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजधानी दिल्ली में अगले दो दिन मौसम ऐसे ही रहने की आशंका है। आसमान में बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी होती रहेगी।

वहीं ग्रेटर नोएडा में भी मौसम का मिजाज बदला है। तेज बारिश के साथ ओले गिरे रहे हैं।ग्रेटर नोएडा के कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई है। बारिश के साथ ओले गिर रहे हैं। बारिश और ओले गिरने से मौसम में फिर ठंडक लौटी है। मौसम विभाग ने भी तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी दी थी।

Full View

Tags:    

Similar News