महाराष्ट्र, झारखंड में मतदान शुरू, मोहन भागवत और भैयाजी जोशी ने डाला वोट
महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में वोटिंग जारी, मोहन भागवत और भैयाजी जोशी ने किया मतदान वहीं झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए भी मतदान जारी।;
By : एजेंसी
Update: 2024-11-20 07:51 GMT
महाराष्ट्र, झारखंड में मतदान शुरू, मोहन भागवत और भैयाजी जोशी ने डाला वोट
नई दिल्ली। महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में वोटिंग जारी, मोहन भागवत और भैयाजी जोशी ने किया मतदान वहीं झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए भी मतदान जारी। दोनों राज्यों के नतीजे एक साथ 23 नवंबर को आएंगे। मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
झारखंड में दूसरे और अंतिम चरण और महाराष्ट्र चुनाव के लिए प्रचार का शोर रविवार शाम को थम गया था। झारखंड में कुल 81 विधानसभा सीटें हैं। पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर वोटिंग हुई थी और बाकी की 38 सीटों पर बुधवार को वोट डाले जाएंगे।