वक्फ विधेयक पर संयुक्त समिति की रिपोर्ट पर रास में हंगामा, कार्यवाही स्थगित

विपक्षी सदस्यों ने वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 संबंधी संयुक्त समिति की रिपोर्ट बृहस्पतिवार को राज्यसभा में पेश किये जाने पर जोरदार हंगामा किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही 11 बजकर 20 मिनट तक के लिए स्थगित कर दी गयी;

Update: 2025-02-13 11:39 GMT

नई दिल्ली। विपक्षी सदस्यों ने वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 संबंधी संयुक्त समिति की रिपोर्ट बृहस्पतिवार को राज्यसभा में पेश किये जाने पर जोरदार हंगामा किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही 11 बजकर 20 मिनट तक के लिए स्थगित कर दी गयी।

डाॅ. मेधा विश्राम कुलकर्णी ने जैसे ही यह रिपोर्ट पेश की विपक्षी सदस्यों ने अपनी जगह से खड़े होकर इसका कड़ा विरोध किया । विपक्षी सदस्य सदन में जोर -जोर से बोल रहे थे हालांकि शोरगुल में कुछ स्पष्ट नहीं सुनाई दिया कि उनका क्या कहना था।

इसकेे बाद जब सभापति जगदीप धनखड़ ने राष्ट्रपति का एक संदेश पढ़ना चाहा तो भी विपक्षी सदस्य शांत नहीं हुए। धनखड़ ने कहा कि यह राष्ट्रपति का अपमान है और वह इसकी अनुमति नहीं देंगे। उन्होंने सदस्यों से अपनी जगहों पर बैठने तथा शांति बनाये रखने का अनुरोध किया लेकिन विपक्ष ने इसे अनसुना कर दिया, जिस पर सभापति ने कार्यवाही 11 बजकर 20 मिनट तक स्थगित कर दी।

 

Full View

Tags:    

Similar News