पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रेल के तीन डिब्बे पटरी से उतरे

एक बार फिर ट्रेन के डिरेल होने की खबर आई है। पश्चिम बंगाल के हावड़ा में यह रेल हादसा हुआ है;

Update: 2024-11-09 13:07 GMT

पश्चिम बंगाल। एक बार फिर ट्रेन के डिरेल होने की खबर आई है। पश्चिम बंगाल के हावड़ा में यह रेल हादसा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, हावड़ा के पास सिकंदराबाद-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन कोलकाता से करीब 40 किलोमीटर दूर नालपुर में पटरी से उतर गई। पटरी से उतरे तीन डिब्बों में एक पार्सल वैन भी शामिल है। अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है इसकी जानकारी दक्षिण पूर्व रेलवे के अधिकारियों ने दी है।

रेलवे के मुताबिक कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। यात्रियों के लिए आगे की यात्रा के लिए करीब 10 बसों का इंतजाम किया गया। कई यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। आगे की जांच की जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News