20 नवंबर को मतदान के लिए रहेगा सार्वजनिक अवकाश
उत्तराखंड की केदारनाथ विधान सभा उप चुनाव के कारण मतदान के दिन, आगामी 20 नवंबर को केदारनाथ निर्वाचन क्षेत्र स्थित समस्त शासकीय, अशासकीय कार्यालय सहित शैक्षणिक संस्थानों में सवेतनिक सार्वजनिक अवकाश रहेगा;
By : एजेंसी
Update: 2024-11-12 17:34 GMT
देहरादून। उत्तराखंड की केदारनाथ विधान सभा उप चुनाव के कारण मतदान के दिन, आगामी 20 नवंबर को केदारनाथ निर्वाचन क्षेत्र स्थित समस्त शासकीय, अशासकीय कार्यालय सहित शैक्षणिक संस्थानों में सवेतनिक सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
मंगलवार को इस आशय की जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राणा ने बताया कि 20 नवंबर को विधान सभा उप निर्वाचन के दिन संबंधित क्षेत्रांतर्गत, समस्त संस्थानों सहित शासकीय, अशासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, अर्द्ध-निकायों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कार्मिकों, कारीगरों, मजदूरों को मतदान हेतु सवेतनिक सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
उन्होंने सभी अधिकारियों को उनके अधीनस्थ कार्मिकों को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अवकाश रखने को कहा है।