छत्तीसगढ़ विधानसभा में बंद उद्योगों का मुद्दा उठा

छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन, बंद उद्योगों का मुद्दा उठाया गया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार ने हमेशा इंडस्ट्रीज को बढ़ावा देने का वादा किया था, लेकिन कई उद्योग बंद हो गए हैं;

Update: 2025-02-27 13:24 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन, बंद उद्योगों का मुद्दा उठाया गया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार ने हमेशा इंडस्ट्रीज को बढ़ावा देने का वादा किया था, लेकिन कई उद्योग बंद हो गए हैं।

राजनांदगांव में पांच उद्योग बंद होने की बात सामने आई। इस पर सवाल उठाया गया कि इन उद्योगों को सरकार से कोई मदद क्यों नहीं मिली। मंत्री लखनलाल देवांगन ने जवाब देते हुए बताया कि सरकार ने इन बंद उद्योगों को नियमों के तहत सब्सिडी और ब्याज अनुदान प्रदान किया था।

इसके अलावा, मंत्री ने यह भी कहा कि 2023 में कांग्रेस के शासन में 18 उद्योग बंद हुए थे, लेकिन सरकार उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है।


Full View

Tags:    

Similar News