हर प्रकार के नशे से मुक्ति का प्रण लें : नीतीश
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर लोगों से हर प्रकार के नशे से मुक्ति का प्रण लेने की अपील की;
By : एजेंसी
Update: 2024-11-26 22:49 GMT
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर लोगों से हर प्रकार के नशे से मुक्ति का प्रण लेने की अपील की।
श्री कुमार ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स‘ पर लिखा, "आज नशामुक्ति दिवस पर हर प्रकार के नशे से मुक्ति का प्रण लें और बिहार को स्वस्थ, समृद्ध एवं खुशहाल बनायें।"
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने देशवासियों को संविधान दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए कहा, "सभी देशवासियों को संविधान दिवस के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं। भारतीय संविधान के निर्माण से जुड़े महान स्वतंत्रता सेनानियों एवं विद्वानों को सादर नमन।"