टी रवि ने हेब्बालकर के खिलाफ अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया: यतींद्र

कर्नाटक विधान परिषद के सदस्य एवं कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया के पुत्र डॉ. यतींद्र सिद्दारमैया ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) सीटी रवि ने महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया और उन्हें बेहद आपत्तिजनक शब्दों में संदर्भित किया;

Update: 2024-12-23 15:54 GMT

मैसुरु। कर्नाटक विधान परिषद के सदस्य एवं कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया के पुत्र डॉ. यतींद्र सिद्दारमैया ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) सीटी रवि ने महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया और उन्हें बेहद आपत्तिजनक शब्दों में संदर्भित किया।

डॉ. यतींद्र ने सोमवार को मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा, “जब मैंने सीटी रवि की बातें सुनीं तो मैं चौंक गया। उन्होंने 'फ्रस्ट्रेट' शब्द का इस्तेमाल नहीं किया जैसा कि कुछ रिपोर्टों में बताया जा रहा है। मैं इस तथ्य का गवाह हूं कि उन्होंने कई बार ‘असंसदीय’ शब्द का इस्तेमाल किया था। एक नेता के लिए ऐसी भाषा का प्रयोग करना घटिया और अशोभनीय है।''

उन्होंने कहा, “इसके बारे में सुनने के बाद मैं तुरंत लक्ष्मी हेब्बालकर के पास गया। ऐसे शब्द न केवल व्यक्तियों को अपमानित करते हैं बल्कि भाजपा नेतृत्व के भीतर गरिमा की कमी को भी उजागर करते हैं।"

इन आरोपों के बारे में पूछे जाने पर कि पुलिस ने रवि की टिप्पणियों को लेकर उनके साथ मुठभेड़ करने का प्रयास किया, डॉ. यतींद्र ने इसे नाटक कहकर खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, “इस मामले में भाजपा द्वारा लगाए गए सभी आरोप मनगढ़ंत और नाटकीय हैं। यह जनता का ध्यान भटकाने का एक और प्रयास है।

इस विवाद ने राजनीतिक तूफ़ान खड़ा कर दिया है तथा कांग्रेस और भाजपा के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गयी है। भाजपा ने अभी तक डॉ. यतींद्र के दावों पर औपचारिक प्रतिक्रिया जारी नहीं की है।

Full View

 

 

Tags:    

Similar News