हिन्दी भाषण प्रतियोगिता में छात्रों ने बढ़चढ़कर लिया हिस्सा
नेताजी की जयंती पर डीएवी में कार्यक्रम का आयोजन;
मेरठ/हापुड। गुरूवार को डी ए वी पब्लिक स्कूल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती मनाई गई। जिसका शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉ विनीत त्यागी ने किया। नेहरू युवा केन्द्र हापुड़ युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के उप निदेशक देवेंद्र कुमार के निर्देशन में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस मौके पर सभी ने नेताजी के स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान को श्रद्धांजलि अर्पित की। नेता जी की जयंती के अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित कराई गई।
प्रधानाचार्य विनीत त्यागी व नेहरू युवा केन्द्र के युवा मंडल अध्यक्ष सौरभ तोमर ने नेताजी के जीवन के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि नेताजी का जन्म 23 जनवरी 1897 को उड़ीसा के कटक में हुआ था। वह भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान नेता और आजाद हिंद फौज के संस्थापक थे। उनके एडम में साहस दृढ़ इच्छा शक्ति और देशभक्ति के लिए आज भी युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत हैं।
2021 से भारत सरकार ने नेताजी की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की ताकि उनकी देशभक्ति और बलिदान को एक और अधिक सम्मानित किया जा सकें।
नेताजी के विचार और तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा आज भी हर भारतीय के दिल में घूमता है यह दिन हमें देश की आजादी के लिए उनके संघर्ष और बलिदान को याद कर अपने कर्तव्य के प्रति जागरूक होने के प्रेरणा देता है नेताजी की जयंती ने केवल उनके प्रति हमारे श्रद्धांजलि है बल्कि यह हमें देशभक्ति और एकता की भावना को मजबूत करने का अवसर भी प्रदान करती है।
हिंदी भाषण प्रतियोगिता में प्रथम आदित्य पाठक , दूसरा स्थान उड़ीसा शर्मा एवं देवासी तोमर तृतीय स्थान लक्ष्य मित्तल ने प्राप्त किया अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता में शानवी प्रथम अंशी चैधरी ने द्वितीय तथा चिंता अग्रवाल पर वंश तृतीय स्थान प्राप्त किया।
पुरस्कार वितरण में प्रधानाचार्य डॉक्टर विनीत त्यागी,सौरभ तोमर ,जिया चैधरी,भारती राणा, सौरभ तोमर ने बच्चों को नेताजी के बारे में से जीवन प्रेरणा लेने का देश प्रेम का संदेश देते हुए कार्यक्रम का समापन किया। जिसमें प्रतिभा शर्मा बिना राणा रितेश कुमार ममता त्यागी, नैना सैनी प्रज्ञा अंकित तोमर विवेक चैधरी खुशी शर्मा वैष्णवी प्राची चैहान निधि सिसोदिया आदि लोग उपस्थित रहे।