आपदा वाले बयान पर सिसोदिया का मोदी पर हमला, मोदी के बयान को बताया दिल्ली का अपमान

आम आदमी पार्टी को ‘आपदा’ करार देने वाले बयान पर दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बीजेपी के साथ पीएम मोदी को घेरा है। उन्होंने पीएम मोदी के बयान को दिल्ली का अपमान बताया है;

Update: 2025-01-05 19:01 GMT

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी को ‘आपदा’ करार देने वाले बयान पर दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बीजेपी के साथ पीएम मोदी को घेरा है। उन्होंने पीएम मोदी के बयान को दिल्ली का अपमान बताया है।

आप नेता ने कहा कि केजरीवाल की नीतियों की वजह से पिछले 10 सालों में काफी काम हुए हैं। मनीष सिसोदिया ने कहा कि प्रधानमंत्री जी, आज आपने न केवल दिल्ली का अपमान किया, बल्कि दिल्लीवासियों के सामने अपनी बीजेपी सरकार की हकीकत भी उजागर कर दी।

अरविंद केजरीवाल जी की नीतियों ने पिछले 10 सालों में वो काम कर दिखाया है, जो 75 सालों में नहीं हो सका। उन्होंने आरोप लगाते हुए आगे कहा कि हमने बुजुर्गों के मुफ्त इलाज के लिए ‘संजीवनी योजना’ शुरू की, जिसे प्रधानमंत्री जी बंद करवाना चाहते हैं।

Full View

Tags:    

Similar News