शिंदे गुट के नेता ने दी, निर्दलीय उम्मीदवार को जान से मारने की धमकी
महाराष्ट्र में शिंदे गुट के उम्मीदवार और विधायक सुहास कांडे ने निर्दलीय उम्मीदवार को धमकी दे दी है। सुहास कांडे ने सीधे तौर पर समीर भुजबल को जान से मारने की धमकी दी। निर्दलीय उम्मीदवार समीर भुजबल और शिंदे की शिवसेना से उम्मीदवार सुहास कांडे के बीच कड़ी टक्कर है;
By : एजेंसी
Update: 2024-11-20 17:19 GMT
महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में शिंदे गुट के उम्मीदवार और विधायक सुहास कांडे ने निर्दलीय उम्मीदवार को धमकी दे दी है। सुहास कांडे ने सीधे तौर पर समीर भुजबल को जान से मारने की धमकी दी। निर्दलीय उम्मीदवार समीर भुजबल और शिंदे की शिवसेना से उम्मीदवार सुहास कांडे के बीच कड़ी टक्कर है।
सुहास कांडे ने गुस्से में समीर भुजबल से कहा कि आज तुम्हारी हत्या तय है। निर्दलीय उम्मीदवार ने आरोप लगाया कि सुहास कांडे ने मतदान के दिन अपने कॉलेज में गन्ना श्रमिकों को रखा था। वो पैसे बांट रहे थे और बाद में उन्हें मतदान के लिए वाहनों में ले जाया जा रहा था। दोनों के समर्थकों के बीच झड़प हो गई इससे नंदगांव विधानसभा क्षेत्र में खासा तनाव है।