वक्फ विधेयक का समर्थन करने पर शाहनवाज हुसैन को मिली जान से मारने की धमकी

वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन करने पर भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन को जान से मारने की धमकी मिली है;

Update: 2025-04-05 13:57 GMT

समस्तीपुर। वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन करने पर भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन को जान से  मारने की धमकी मिली है।

हुसैन ने शनिवार को समस्तीपुर में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में इसका स्वयं खुलासा करते हुए बताया कि उनके मोबाइल फोन के साथ-साथ सोशल मीडिया पर उन्हें लगातार संदेश भेजकर धमकी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि वक्फ संसोधन विधेयक के फायदे के बारे में पार्टी की ओर से लोगों खासकर मुसलमानों के बीच अपनी बात मजबूती के साथ लगातार रख रहा हूं।


भाजपा प्रवक्ता ने कहा, "मुझे सोशल मीडिया और फोन पर संदेश के माध्यम से धमकी मिल रही है लेकिन मैं इससे डरने वाला नहीं हूं।"

Full View

Tags:    

Similar News