सारण :छपरा- वाराणसी रेलखंड पर ट्रेन हादसा टला

बिहार में सारण जिले के छपरा- वाराणसी रेलखंड पर सोमवार के अहले सुबह ट्रेन हादसा होने से बच गया है;

Update: 2024-11-11 12:15 GMT

छपरा। बिहार में सारण जिले के छपरा- वाराणसी रेलखंड पर सोमवार के अहले सुबह ट्रेन हादसा होने से बच गया है।

पूर्वोत्तर रेलवे छपरा जंक्शन सूत्रों ने यहां बताया कि पश्चिम बंगाल के कोलकाता से उत्तरप्रदेश के गाजीपुर सिटी जाने वाली ट्रेन संख्या 13121 अपने निर्धारित समय से छपरा जंक्शन से खुल गई थी। इस दौरान छपरा-वाराणसी रेलखंड के गौतम स्थान स्टेशन के समीप सेंगर टोला गांव के पास रेलवे ट्रैक लगभग चार इंच टूटा हुआ था। वहां से गुजर रहे ट्रेक मैन ने टूटी रेल पटरी को देखते ही लाल कपड़े का प्रयोग कर उक्त ट्रेन को टूटी हुई पटरी के पास आने से पहले रोकने का प्रयास किया। लाल कपड़े को देखकर ट्रेन चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा कर ट्रेन को रोका और मामले की सूचना छपरा जंक्शन कंट्रोल रूम को दी।

सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रेलवे की टीम ने लगभग एक घंटा मेहनत कर यातायात सुविधा को बहाल किया। इस दौरान वहां से गुजरने वाली विभिन्न ट्रेन को अलग अलग स्टेशनों पर खड़ा किया गया था।

Full View

Tags:    

Similar News