संजय सिंह ने बीजेपी पर लगाया आरोप, कहा - छठी मैया की पूजा में डालीं बाधाएं, किया लाठीचार्ज

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में लोक आस्था का महापर्व छठ पूरी कुशलता के साथ अच्छे ढंग से संपन्न हो गया;

Update: 2024-11-09 13:22 GMT

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में लोक आस्था का महापर्व छठ पूरी कुशलता के साथ अच्छे ढंग से संपन्न हो गया।

बीजेपी पर आरोप लगाते हुए संजय सिंह ने कहा कि तमाम बाधाएं छठी मैया की पूजा में डाली गईं। इतना ही नहीं बीजेपी वालों ने कई जगहों पर घाट बनने से रोका। कहीं-कहीं पूर्वांचल के भाइयों और उत्तर भारतीयों को लाठीचार्ज का भी सामना करना पड़ा। बीजेपी वालों ने हर कोशिश की कि दिल्ली के अंदर छठ पूजा अच्छे ढंग से संपन्न न हो पाए।

इसके बावजूद आम आदमी पार्टी की सरकार ने अरविंद केजरीवाल के कुशल नेतृत्व में पूर्वांचल के भाई-बहनों के साथ मिलकर सारा इंतजाम किया।

Full View

Tags:    

Similar News