समाजवादी पार्टी ने लगाया आरोप, कहा ये चुनाव पुलिस ने लड़ा है, सत्ता ने लड़ा है, जनता को वोट देने से रोका गया
मुरादाबाद की कुंदरकी सीट फिर से वोटिंग.कराई जाएगी । समाजवादी पार्टी कोर्ट का रुख करेगी। समाजवादी पार्टी का आरोप है कि ये चुनाव पुलिस ने लड़ा है, सत्ता ने लड़ा है, जनता को वोट देने से रोका गया;
कुंदरकी। मुरादाबाद की कुंदरकी सीट फिर से वोटिंग.कराई जाएगी । समाजवादी पार्टी कोर्ट का रुख करेगी। समाजवादी पार्टी का आरोप है कि ये चुनाव पुलिस ने लड़ा है, सत्ता ने लड़ा है, जनता को वोट देने से रोका गया। अगर यहां पर निष्पक्ष तरीके से वोटिंग कराई गई होती तो हम चुनाव बढ़िया तरीके से जीतते। सबका साथ सबका विकास के नारे को बीजेपी के लोग बदलना चाहते हैं। कुंदरकी में हमारे लोगों को वोट नहीं देने दिया गया। वोटिंग के दौरान भी इस सीट पर हंगामा होने की खबरें आईं थी।
सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान खुद पुलिस की बैरिकेडिंग हटाने पहुंच गए थे। जिसके बाद अब सपा ने इस सीट को लेकर कानूनी राय लेना का मन बनाया है। माना जा रहा है कि सपा वोटिंग के दिन के तमाम साक्ष्यों और वीडियो को आधार बनाकर कोर्ट में इसे चुनौती दे सकती है और इस सीट पर दोबारा चुनाव कराने की अपील कर सकती है।