चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारी संख्या में पहुंचे आरसीबी के प्रशंसक
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 14वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना गुजरात टाइटंस के साथ एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में बुधवार शाम 7.30 बजे से होगा
बेंगलुरु। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 14वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना गुजरात टाइटंस के साथ एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में बुधवार शाम 7.30 बजे से होगा और आरसीबी के प्रशंसक भारी संख्या में घरेलू टीम का उत्साह बढ़ाने स्टेडियम पहुंच चुके हैं ।
एक प्रशंसक राजेंद्र प्रसाद ने 'आईएएनएस' से कहा कि टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी लाइन-अप दोनों बहुत अच्छी है और उम्मीद है कि टीम इस बार खिताब जीतेगी। उन्होंने साथ ही कहा कि पिछले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को हराने से टीम का हौसला बहुत बुलंद है।
एक नन्हे प्रशंसक ने कहा कि विराट कोहली को समर्थन करने के लिए यहां आये हैं और उम्मीद है कि आरसीबी इस बार मैच जीतेगी।
एक समर्थक पवन कुमार ने कहा कि आरसीबी जबरदस्त खेल रही है और जबसे उसने चेन्नई को हराया है हम उसका समर्थन कर रहे हैं। एक प्रशंसक शशि कांत शर्मा ने कहा, ''आरसीबी इस आईपीएल की सबसे जबरदस्त टीम है और जिस टीम में विराट कोहली हों उस पर शक करने की कोई गुंजाइश नहीं है।''
एक समर्थक ने कहा, ''सबसे पहली बात विराट हैं। उनका नंबर 18 है और यह टूर्नामेंट भी 18 है। इसलिए सब कुछ आरसीबी के पक्ष में है।''
एक महिला प्रशंसक संजना ने कहा,'' जिस तरह आरसीबी ने दोनों मैच खेले हैं हम मैच को देखने का इंतजार नहीं कर सकते।'' मानसी नाम की प्रशंसक ने कहा कि उन्हें टीम के जीतने का सुपर विश्वास है।