आरबीआई के कस्टमर केयर डिपार्टमेंट को धमकी भरा कॉल, केस दर्ज

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को धमकी भरा कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को लश्कर-ए-तैयबा का सीईओ बताया;

Update: 2024-11-17 13:01 GMT

मुंबई। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को धमकी भरा कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को लश्कर-ए-तैयबा का सीईओ बताया।

बता दें मुंबई में स्थित आरबीआई हेडक्वार्टर में कस्टमर केयर नंबर पर एक शख्स ने कॉल कर ये धमकी दी है। आरोपी ने खुद को लश्कर-ए-तैयबा का सीईओ बताया। कॉल में उसने कहा- इलेक्ट्रिक कार खराब हो गई है। पीछे का रास्ता बंद कर दो। इसके बाद फोन बंद रख देता है। वहीं धमकी मिलने के बाद आरबीआई ने माता रमाबाई मार्ग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है।

दावा किया जा रहा है कि पुलिस को शक है कि किसी ने यह शरारती हरकत की है। पुलिस फोन करने वाले को ट्रैक करने की कोशिश कर रही है। इससे पहले देश भर में एयरलाइन्स को धमकी भरे कॉल किए जा रहे थे और अब इसके बाद भारतीय रिजर्व बैंक को निशाना बनाया जा रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News