दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज राहुल गांधी की एंट्री, सीलमपुर में शाम 7:30 बजे करेंगे चुनावी रैली
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज 13 जनवरी से चुनाव प्रचार में उतर रहे हैं। राहुल आज शाम 7:30 बजे सीलमपुर में चुनावी रैली करेंगे।;
नई दिल्ली।लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज 13 जनवरी से चुनाव प्रचार में उतर रहे हैं। राहुल आज शाम 7:30 बजे , सीलमपुर में चुनावी रैली करेंगे।
बता दें दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की तरफ से एक और गारंटी का ऐलान किया गया। पार्टी ने बेरोजगार युवकों को हर महीने 8500 रूपए देने की गारंटी दी । इससे पहले कांग्रेस ने प्यारी दीदी योजना में महिलाओं को 2500 रूपए महीने देने की गारंटी थी। दूसरी गारंटी स्वास्थ्य बीमा दी गई है जिसमें 25 लाख रूपए तक का इलाज मुक्त कराने की व्यवस्था की गई है और अब बेरोजगारी भत्ता देने का ऐलान किया गया है।
इस बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की चुनाव में एंट्री हो गई हैं। वो दिल्ली के सीलमपुर सीट से कांग्रेस के लिए प्रचार शुरू करेंगे। जिसमें कांग्रेस के कई नेता भी शामिल होंगे।