राहुल गांधी का रायबरेली दौरा आज, जिला विकास समन्वय व अनुश्रण समिति की बैठक में होंगे शामिल

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज यानी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली का दौरा करेंगे;

Update: 2024-11-05 10:20 GMT

रायबरेली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज यानी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली का दौरा करेंगे। वे यहां जिला अनुश्रवण एवं निगरानी समिति की बैठक में मौजूद रहेंगे।

इसके अलावा वे कई अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। कांग्रेस के मुताबिक राहुल गांधी इस दौरान कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। वे पूर्वाह्न 10:30 बजे फुर्सतगंज एयरपोर्ट पहुंचेंगे और यहां से वे सड़क मार्ग से 11 बजे डिग्री कॉलेज चौराहा पहुंचेंगे।

शहीद चौक के उ‌द्घाटन के बाद 11:30 पर कलेक्ट्रेट जाएंगे। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित बचत भवन में अनुश्रवण एवं निगरानी समिति की बैठक में हिस्सा लेंगे। बैठक में अमेठी सांसद केएल शर्मा भी मौजूद रहेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News