लोकसभा में राहुल गांधी ने की बड़ी मांग, कहा -'पूरे देश में वोटर लिस्ट पर सवाल उठ रहे, इस पर चर्चा होनी चाहिए'
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में वोटर लिस्ट का मामला उठाया। राहुल ने कहा, “देशभर में वोटर लिस्ट पर सवाल उठ रहे हैं। हर विपक्ष में वोटर लिस्ट पर सवाल उठते हैं;
By : देशबन्धु
Update: 2025-03-10 13:28 GMT
नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में वोटर लिस्ट का मामला उठाया। राहुल ने कहा, “देशभर में वोटर लिस्ट पर सवाल उठ रहे हैं। हर विपक्ष में वोटर लिस्ट पर सवाल उठते हैं।
पूरा विपक्ष बस यही मुद्दा उठा रहा है कि वोटर लिस्ट पर चर्चा होनी चाहिए.” राहुल ने वोटर लिस्ट का मुद्दा उठाते हुए कहा कि वोटर लिस्ट सरकार नहीं बनाती है यह बात हम मानते हैं, लेकिन इस पर चर्चा होनी चाहिए। इस बीच सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने भी वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि अंधेर हो गया है।